Viral

गुजरात के इस शहर को कहते हैं ‘Veg Only City’

By Khushi Srivastava

July 26, 2024

क्या आप गुजरात के शाकाहारी शहर के बारे में जानते हैं

Source: Google Images

पालीताना, जिसे जैन मंदिर नगर के नाम से भी जाना जाता है, जैनियों के लिए सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है। यह स्थान शत्रुंजय पहाड़ियों के आसपास स्थित है

Source: Google Images

शहर में 800 से ज्यादा मंदिर हैं, इनमें सबसे प्रसिद्ध आदिनाथ मंदिर है

पालीताणा को केवल शाकाहारी शहर बनाने की प्रक्रिया 1999 में शुरू हुई जब जैन मुनियों ने शहर में मांसाहारी भोजन की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध लगाने के लिए अभियान चलाया

2014 में, इनमें से लगभग 200 भिक्षुओं ने भूख हड़ताल की थी, जिसमें क्षेत्र में लगभग 250 कसाई की दुकानों को बंद करने की मांग की गई थी

जैन समुदाय की भावनाओं का सम्मान करते हुए सरकार ने मांसाहारी भोजन की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है

4 नवंबर 1999 को प्रशासन ने शत्रुंजय पहाड़ी और उसके आसपास मांसाहारी भोजन की बिक्री और खपत पर प्रतिबंध लगाने का औपचारिक आदेश जारी किया

आदेश में इस पवित्र क्षेत्र में पशु वध पर भी प्रतिबंध लगाया गया है