Lifestyle

टसर सिल्क साड़ी के लिए Famous है बिहार का ये शहर

By Khushi Srivastava

Sept 14, 2024

भारत में महिलाओं का साड़ियों के लिए खास प्रेम होता है

Source: Pinterest

त्योहारों और फंक्शनों में महिलाएं अक्सर साड़ियों को पहनना पसंद करती हैं

भारत में साड़ियों के कई प्रकार होते हैं

हालांकि, सभी लोगों को साड़ियों के विभिन्न प्रकार के बारे में जानकारी नहीं होती

हम यहाँ टसर सिल्क साड़ी की बात कर रहे हैं

टसर सिल्क के धागे आम कपड़ों के धागों से बहुत अधिक मुलायम होते हैं

इस साड़ी का रंग सुनहरा होता है और यह देखने में काफी सुंदर लगती है

टसर सिल्क साड़ी की शुरुआत बिहार से हुई है, और भागलपुर शहर इस साड़ी के लिए प्रसिद्ध है