Viral

इस शहर को कहा जाता है भारत की Vegetarian City

By- Khushboo Sharma

July 09, 2024

Source: Google Images

क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा भी शहर है, जो पूरी तरह से शाकाहारी है ?

आज के समय में ज्यादातर लोग नॉनवेज खाना पसंद करते हैं

लेकिन, भारत में एक ऐसा भी शहर है, जहां के लोग पूरी तरह से वेजीटेरियन हैं और यह शहर जैन धर्म के लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है

इतना ही नहीं, आपको जानकारी दें कि इस एक शहर में 900 से ज्यादा मंदिर हैं और इस शहर में खाने के लिए किसी जानवर को मारना अवैध माना जाता है

इसके अलावा यहां अंडे और नॉनवेज बेचना भी पूरी तरह से मना है। आपको बता दें कि हम गुजरात में स्थित एक शहर की बात कर रहे हैं

गुजरात के इकलौते शहर 'पलिताना' को वेजीटेरियन सिटी के नाम से जाना जाता है