Tech & Auto
इस
कार
ने
Second World War
में दिया था
साथ
By Simran Sachdeva
August 2, 2024
वर्ल्ड वॉर 2, साल 1939-45 के बीच होने वाला एक सशस्त्र विश्वव्यापी संघर्ष था
Source : Google images
इस युद्ध के दौरान एक कार का काफी इस्तेमाल किया गया था
क्या आपको पता हैं कि कौन-सी कार इस युद्ध के दौरान सबसे ज्यादा इस्तेमाल की गई थी
इस कार का नाम जीप विलीज है, इसे फोर्ड और विलिज ग्रुप ने मिलकर बनाया था
जिसका वजन केवल 1000 किलोग्राम होता था और इसे हवाई जहाज एयरड्रॉप करके सेना तक भेजा जाता था
इस कार की खास बात ये है कि ये सिर्फ 4 मिनट में ही बनकर तैयार हो जाती थी
उस समय इस कार की करीब 6 लाख 39 हजार यूनिट्स बनाई गई थी
बता दें कि ये कार दुनिया की पहली मास प्रोडक्शन कार भी थी
Read next
ये हैं
रिवर्स मोड
में सबसे तेज चलने वाली
कार