Auto

पानी में भी दौड़ती है ये कार! Full Charge में कवर करती है 1000km

By Khushi Srivastava

JUuly 29, 2024

क्या आप एक ऐसी कार के बारे में जानते हैं जो पानी में भी तैर सकती है?

Source: Google Images

ऑफ-रोडिंग और रेगिस्तान में कार चलते तो देखा होगा, लेकिन क्या पानी में दौड़ती कार देखी है?

हम बात कर रहे हैं BYD के Electric Car की जिसका नाम Yang Wang U8 है

ये कार 1 मीटर से 1.4 मीटर तक पानी में बिना डूबे चल सकती है

इस गाड़ी के साइड्स पर कैमरा लगाए गए हैं, ये कार में आगे लगे डिस्प्ले पर हर पल का अपडेट दिखाते हैं

इस एसयूवी में प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम के साथ चार इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है

इस कार में 49kWh की बैटरी है जो फुल चार्ज होने पर 1000 किलोमीटर तक दौड़ सकती है

इस गाड़ी का एग्जिट और सभी दरवाजे सील लॉक है जिससे पानी अंदर नहीं पाता है इसलिए ये कार पानी में भी डुबती नहीं है