Auto

ऑफिस जाने के लिए परफेक्ट हैं ये बजट फ्रेंडली कार

By Ritika

Aug 05, 2024

ऑफिस जाने के लिए कई लोग कार का इस्तेमाल करते हैं

Source-Google Images

वहीं, कई लोग तो कार खरीदते ही इसलिए है कि वह आराम से इसमें बैठकर ऑफिस जा सकें

इसलिए लोग सस्ती कार खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में मार्केट में कई बजट फ्रेंडली कार मौजूद है जिन्हें आप खरीद सकते हैं

टाटा टियागो 5,64,900 रूपये की प्राइस रेंज से मार्केट में आपको मिल जाएगी

हुंडई ग्रैंड नियोस i10 की एक्स-शोरूम प्राइस 5.92 लाख रुपये से मार्केट में अवेलेबल है

हुंडई एक्सटर की शुरुआती कीमत 6.13 लाख रुपये है

होंडा अमेज की कीमत 7,92,800 रुपये से मार्टेक में शुरू है

मारुति सुजुकी बलेनो की कीमत 9.38 लाख रुपये है

किआ सेल्टोस 10,89,900 रुपय की कीमत में एक्स-शोरूम में मिल जाएगी