1 रुपये प्रति किमी के खर्च में दौड़ेगी यह बाइक, खरीदने में है फायदा
Aditya Kumar Jha
July 28, 2024
Source: Google
अगर आपको भी बाइक पसंद है , और सोच रहे है कोई नई बाइक खरीदने के बारे में तो ये एक बेहतरीन और फायदेमंद ऑप्शन साबित हो सकता है
ये बाइक एक रुपये के खर्च में एक किलोमीटर का सफर तय करेगी
दुनिया की पहली CNGबाइक बजाज फ्रीडम 125 आज के हिसाब से लोगों की जरुरत भी है और किफायत भी साबित होगी
ये बाइक CNG पर चलेगी , जिससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा
बजाज फ्रीडम 125 CNG बाइक की कीमत की बात करे तो इसकी शुरूआती कीमत 95 हज़ार रुपये ( एक्स शोरूम प्राइस ) से लेकर 1.10 लाख रुपये तक है
कंपनी मार्केट में बजाज फ्रीडम 125 CNG 3 वैरिएंट में उतारे हैं , इसमें ड्रम एलईडी, डिस्क एलईडी, और ड्रम ऑप्शन शामिल है
1 लीटर पेट्रोल की कीमत 95 रुपये प्रति लीटर, 2 लीटर हुआ 190 रुपये का , 1 किलोग्राम CNG 75 रुपये, 2 किलो हुई 150 रुपये की ( कीमत दिल्ली के रेट के हिसाब से हैं )
बजाज फ्रीडम के दोनों टैंक फुल कराने का खर्चा आएगा 340 रुपये, कंपनी का दावा है की ये कुल रेंज 330 किमी यानि प्रति किमी खर्च आएगा 1.03 रुपये