विमेंस क्रिकेट में जय शाह ने किया यह बड़ा बदलाव जीता फैंस का दिल
By Anjali Maikhuri
Sep 12 2024
जय शाह की अध्यक्षता वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने बड़ा फैसला करते हुए महिला अंडर-19 टी20 एशिया कप की शुरुआत करने की अनाउंसमेंट की है
यह टूर्नामेंट हर दो साल में आयोजित किया जाएगा जो टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए अहम होगा।
शाह की अध्यक्षता में एसीसी के कार्यकारी बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
इस टूर्नामेंट का मोटिव एशिया की उभरती महिला क्रिकेटरों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर कम्पटीशन करने का मौका देकर इम्पोरटेंट अनुभव प्रदान करना है
जिससे एशियाई टीमों को विश्व मंच पर बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।
शाह हाल ही में आईसीसी के चेयरमैन निर्वाचित हुए थे और वह एक दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष का पद संभालेंगे।
शाह ने कहा, महिला अंडर-19 एशिया कप की शुरुआत एक बड़ी उपलब्धि है जो युवा महिला क्रिकेटरों को अपने कौशल को विकसित करने और अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक बहुत जरूरी मंच प्रदान करती है।