Business
By Aastha Paswan
Sep, 22, 2024
Source: Google
हाल ही में कई बैंकों ने मौजूदा और नए डिपॉजिटर्स को लुभाने के लिए नई डिपॉजिट स्कीम्स शुरू की हैं।
Jana Small Finance Bank ने एक नया एफडी प्लान लॉन्च किया है।
बैंक ने Liquid Plus Fixed Deposit नाम से एक स्कीम लॉन्च की है।
इस स्कीम के तहत फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 6.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है।
7-14 दिन की FD पर 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा
15-60 दिन की FD पर 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा
61-90 दिन की FD पर 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा
91-180 दिन की FD पर 6.75 फीसदी ब्याज मिलेगा
यह टर्म डिपॉजिट ट्रेडिशनल शॉर्ट-टर्म निवेशों की तुलना में बेहतर रिटर्न देता है।
नोट- किसी प्रकार का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें