Business
By Aastha Paswan
June, 23, 2024
Source: Google
अगर आप भी UPI के जरिए लेन-देन करत हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है
देश में UPI PAYMENT का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है.
UPI जैसी तकनीक आसानी से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देती है.
DCB BANK के हैप्पी सेविंग्स अकाउंट से आप UPI लेनदेन पर कैशबैक पा सकते हैं
इस खाता के जरिए UPI लेनदेन पर आप हर महीने ₹625 तक कैशबैक पा सकते हैं
कैशबैक केवल केवल डेबिट ट्रांजैक्शन पर ही बैंक द्वारा दिया जाएगा.
इसके लिए ₹500 का मिनिमम UPI ट्रांजैक्शन करना होगा.
इसके जरिए UPI लेनदेन पर सालाना ₹7,500 तक कैशबैक पा सकते हैं