Business

750 करोड़ रुपये लागत से बनी है ये 5.5 KM लंबी सड़क

By Aastha Paswan

July, 14, 2024

Source: Google

साढ़े 5 किलोमीटर सड़क बनाने का खर्च 750 करोड़ रुपये.

हरियाणा में 5.5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जा रहा है.

खास बात है कि इस एलिवेटेड कॉरिडोर पर कोई ट्रैफिक सिग्नल नहीं होगा

यह वाटिका चौक से सीपीआर क्लोवर लीफ तक बनेगा. 

यह कॉरिडोर द्वारका एक्सप्रेसवे को सोहना में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा.

यह एलिवेटेड रोड कॉरिडोर 6 लेन में बनकर तैयार होगा.

इस रोड प्रोजेक्ट को पूरा होने में 2 साल लगेंगे.