Viral

10 हजार बच्चों का पिता है 123 साल का ये मगरमच्छ

By Khushi Srivastava

Sept 09, 2024

दुनिया का सबसे बूढ़े मगरमच्छ का नाम हैनरी है, जो अब तक छह पार्टनर्स के साथ 10 हजार से ज्यादा बच्चों को जन्म दे चुका है

Source: Pinterest

हैनरी की उम्र लगभग 123 साल है और उसका वजन करीब 700 किलोग्राम है

हैनरी की लंबाई लगभग 16 फुट है, जो एक मिनी बस के बराबर है

इसका जन्म 1900 में बोत्सवाना के ओकावांगो डेल्टा में हुआ था

पहले इसे वहां के जनजातियों द्वारा बच्चों का शिकार करने के कारण मारने की योजना बनाई गई थी

शिकारी हैनरी न्यूमैन ने इसे मारने के बजाय पकड़ने में दिलचस्पी दिखाई, और तभी से इसका नाम हैनरी पड़ा

हैनरी 1903 से चिड़ियाघर में है और पिछले तीस साल से अफ्रीका के स्कॉटबर्ग के क्रोकवर्ल्ड कंजर्वेशन सेंटर में रह रहा है

हर साल हैनरी का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया जाता है