By Ritika
Aug, 01, 2024
ह्यून्दे क्रेटा भारत की युवा पीढ़ी ह्यून्दे की नई जनरेशन क्रेटा को काफी पसंद कर रही है
Source-Google Images
महिंद्रा थार थार ज्यादातर युवाओं की पहली पसंद होती है। ऐसे में महिंद्रा थार का क्रेज को नई पीढ़ी के युवाओं के बीच बहुत ज्यादा है
थार की शुरुआती कीमत 11.35 लाख रुपये है। टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 17.60 लाख रुपये तक जाती है
टोयोटा फॉर्च्यूनर टोयोटा की फॉर्च्यूनर काफी समय से भारतीय मार्केट में प्रीमियम एसयूवी कैटेगरी की लीडर के तौर पर मौजूद है
टाटा हैरियर भारत के युवा टाटा की हैरियर एसयूवी को खासा पसंद करते हैं। इसका बोल्ड डिजाइन और 2.0 लीटर दमदार इंजन लोगों को काफी पसंद आ रहा है
महिंद्र स्कॉर्पियो एन महिंद्र की स्कॉर्पियो एन लॉन्च होने के बाद से ही युवाओं का दिल जीत रही है
इसकी दमदार बिल्ड क्वालिटी और फुर्तीला इंजन इसे परफेक्ट एसयूवी बनाते हैं। बता दें कि इस एसयूवी पर लंबी वेटिंग ग्राहकों की मिल रही है