By Ritika
Aug 04, 2024
Source-Google Images
हर एक रिश्ते में लड़ाईयां नॉर्मल है। इस बात को एक्सेप्ट करें। बिना लड़ाई के कोई रिश्ता चलता ही नहीं है। अलग विचारों और स्वतंत्रता से ही लड़ाई या बहस होते हैं, ये हर शादी में आम है
इस दुनिया में कोई भी पर्फेक्ट नहीं होता है। इसलिए इस वहम को निकाल दें और अपने पार्टनर को जैसे वह है उसी तरह एक्सेप्ट करें
घर की पूरी जिम्मेदारी सिर्फ एक ही व्यक्ति के पास नहीं होनी चाहिए। दोनों मिलकर काम करेंगे तो रिश्ते में प्यार बढ़ेगा