CRICKET

टी 20 इंटरनेशनल में इन टीमों ने गवाए है सबसे ज्यादा मुकाबले

By PRAGYA BAJPAI

JULY 31, 2024

 क्रिकेट में जब भी दो टीम मैदान पर उतरती हैं तो फिर कोई ना कोई रिकॉर्ड बनता ही है। कभी बल्लेबाज रिकॉर्ड बनाते हैं, तो कभी गेंदबाज। वहीं, कुछ रिकॉर्ड टीम के द्वारा भी बनाए जाते हैं

और ऐसा ही एक रिकॉर्ड श्रीलंका ने बना दिया है, हालांकि, ये रिकॉर्ड शर्मनाक है क्योंकि इसका ताल्लुक हार से है

हम ऐसे ही 5 टीम का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके नाम इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा हार (सुपर ओवर को मिलाकर) दर्ज हैं।

न्यूज़ीलैंड टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम की लिस्ट में न्यूजीलैंड का नाम भी शामिल है। न्यूजीलैंड ने अभी तक 99 मैच गंवाए हैं

ज़िम्बाब्वे इस लिस्ट में जिम्बाब्वे का नाम भी शामिल है। इस टीम ने भी न्यूजीलैंड की तरह ही 99 बार टी20 इंटरनेशनल में हार का सामना किया है। 

वेस्टइंडीज कैरेबियाई टीम ने अभी तक 99 मैच गंवाए हैं और उसका नाम सबसे ज्यादा मुकाबले हारने वाली टीमों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है।

बांग्लादेश बांग्लादेश ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में 104 मुकाबलों में हार का सामना किया है और इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में दूसरे स्थान पर जगह बना रखी है।

श्रीलंका  श्रीलंका ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा हार के मामले में बांग्लादेश का रिकॉर्ड तोड़ दिया और खुद पहले स्थान पर जगह बना ली। अब इस टीम के नाम 105 हार दर्ज हो गईं हैं।