Lifestyle

दाल से बनी ये टेस्टी डिसेज सेहत के लिए हैं काफी फायदेमंद

By- Yogita Tyagi

August 20, 2024

मानसून आते ही लोगों को अच्छे और गरमा-गरम डिसेज खाने की इच्छा बढ़ जाती है हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है

Source: Google Images

कई लोग बची हुई दाल को अगले दिन फिर से गर्म करके खाते हैं लेकिन रोज बची हुई दाल को गर्म करके खाते-खाते बोर हो सकते हैं 

Source: Google Images

ऐसे में आज हम आपको दाल से बनायी जाने वाली कई अच्छी डिसेज के बारे में बताएंगे

Source: Google Images

कई बार हम साधारण दाल खाते-खाते बोरिंग महसूस करने लगते हैं लेकिन दाल के इस स्वादिष्ट डिसेज को जानने के बाद आप कभी दाल से बोर महसूस नहीं करेंगे

Source: Google Images

यहां हम आपके लिए कुछ ऐसी रेसिपीज लेकर आए हैं, जिन्हें आप आसानी से बची हुई दाल के उपयोग से बना सकते हैं

Source: Google Images

दाल टिक्की बची दाल को टेस्टी टिक्की के रूप में तैयार कर सकते हैं दाल में उबले हुए आलू को मैश करके सभी मसाला डालें कुरकुरा होने तक पैन में फ्राई या बेक करें

Source: Google Images

दाल पकौड़े एक पैन गरम करें और दाल को सुखा लें इसमें प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया, हल्दी और नमक डालें अब बेसन डालकर बैटर तैयार करें अब पकौड़ों को तलें

Source: Google Images

दाल ब्रेड रोल ब्रेड के स्लाइस को बेलन से चपटा करें हर स्लाइस पर दाल का भरावन डालें इसे कसकर रोल करें किनारों को मक्की के आटे के साथ सील करें कुरकुरा होने फ्राई करें 

Source: Google Images