भारतमें इन राज्योंके पास हैविशेषराज्य का दर्जा, जानेंइससे क्या होता हैफायदा
By Deva Abhishek
July 23, 2024
भारत में विशेष श्रेणी राज्य के दर्जा सन 1969 में पांचवें वित्त आयोग के अध्यक्ष महावीर त्यागी ने गाडगिल फार्मूले के आधार पर तय किया था
इसके तहत असम, नगालैंड के साथ जम्मू और कश्मीर इन इन तीन राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा दिया गया था
जब किसी राज्य को विशेष श्रेणी का दर्जा मिलता है, तब उस राज्य को बहुत सारे लाभ होते है
केंद्र सरकार की ओर से उसे राज्य को विशेष छूट दी जाती है और अन्य राज्यों के मुकाबले में ज्यादा अनुदान दिया जाता है
सरकार के बजट का कुल 30% हिस्सा इन्हीं राज्यों पर खर्च किया जाता है
भारत में फिलहाल 11 राज्यों के पास विशेष श्रेणी के राज्य का दर्जा हासिल है
इन राज्यों में अधिकतर राज्य पूर्वोत्तर के हैं. जिनमें मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और असम है. तो वही पहाड़ी राज्यों में उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश शामिल है