Travel

दुनिया की इन नदियों को कहा जाता है 'छोटा समु्द्र'

By Ritika

July 23, 2024

दुनियाभर में कई नदियां है, कुछ छोटी तो कुछ बड़ी, लेकिन कुछ नदियां इतनी बड़ी है कि उन्हें छोटा समुद्र ही कहा जाता है

Source-Pexels Source-Google Images

आइए जानते हैं कि इन नदियों का क्या नाम है और इनकी लंबाई क्या है

पहले स्थान पर नील नदी है, ये नदी नॉर्थ-ईस्ट अफ्रीका में बहती है। ये दुनिया की सबसे बड़ी नदी है, इसकी लंबाई 6650 किलोमीटर है

दूसरे स्थान पर अमेजन नदी आती है। ये नदी साउथ अमेरिका में बहती है, इसकी लंबाई की बात करें तो ये 6400 किलोमीटर है

तीसरे नंबर पर यांगत्जी नदी है, चीन में बहने वाली इस नदी की लंबाई 6300 किलोमीटर है

चौथे स्थान पर नाम अमेरिका में बहने वाली मिसिसिपी-मिसौरी का आता है। ये नदी 6275 किलोमीटर लंबी है

पाचंवे नंबर पर येनिस-आंगारा-सेलेंगा नदी आती है। रूस और मंगोलिया से होकर बहने वाली इस नदी की लंबाई 5539 किलोमीटर है

बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी 10 नदियों में भारत की कोई नदी नहीं है। गंगा देश की सबसे बड़ी नदी है जिसकी लंबाई 2525 किलोमीटर है