Business
By Aastha Paswan
July, 25, 2024
Source: Google
अमेरिका से लेकर भारत तक शेयर बाजार (Share Market) में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है.
बता दें कि बीते कारोबारी दिन Elon Musk की कंपनी टेस्ला ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे घोषित किए थे और कंपनी का प्रॉफिट तीन महीने में 45% गिरा है.
दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क की कंपनी Tesla का शेयर 12% से ज्यादा टूटा और इससे उनकी संपत्ति 21.7 अरब डॉलर घट गई.
भारतीय रुपयों में ये करीब 1.81 लाख करोड़ रुपये बैठती है, इस गिरावट के बाद Elon Musk Networth 241 अरब डॉलर रह गई.
अमेजन बॉस जेफे बेजोस की नेटवर्थ (Jeff Bezos Networth) 5.18 अरब डॉलर घटकर 204 अरब डॉलर रह गई.
तीसरे सबसे रईस फ्रांसीसी अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट को बीते 24 घंटे में 8.58 अरब डॉलर का चूना लगा और उनकी नेटवर्थ 187 अरब डॉलर पर आ गई.
Facebook के मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति 9.47 अरब डॉलर घटकर 165 अरब डॉलर और बिल गेट्स की नेटवर्थ 2.41 अरब डॉलर गिरकर 157 अरब डॉलर रह गई.
लैरी पेज ने झटके में 7.19 अरब डॉलर गंवाए और उनकी नेटवर्थ 155 अरब डॉलर पर आ गई, तो लैरी एलिसन की नेटवर्थ 4.99 अरब डॉलर गिरकर 153 अरब डॉलर रह गई.
स्टीव बाल्मर 148 अरब डॉलर (-5.12 अरब डॉलर), सर्गेई ब्रिन 146 अरब डॉलर (-6.71 अरब डॉलर) और बॉरेन वफे 137 अरब डॉलर (-378 मिलियन डॉलर) के साथ आठवें, नौंवे और 10वें पायदान पर थे.