By Ritika
Aug 27, 2024
चेहरे पर दिखे ग्लो लेकिन आंखों पर दिखें काले घेरे तो चेहरा पूरा फीका दिखाई देने लगता है। कुछ लोगों के डार्क सर्कल्स काफी हल्के होते हैं तो कुछ के बहुत ज्यादा होते हैं
Source-Pexels
डार्क सर्कल्स पड़ने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे नींद की कमी, पिग्मेंटेशन, आंखों के आस-पास की त्वचा का जरूरत से ज्यादा पतला होना, एजिंग, हाइड्रेशन की कमी आदि
डार्क सर्कल्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने वाले हैं। जिनसे आपके काले घेरे छूमंतर हो जाएंगे
आलू का रस डार्क सर्कल्स पर आलू का रस नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है। आलू के स्लाइस भी आंखों पर लगाए जा सकते हैं लेकिन आलू के रस को लगाने पर असर ज्यादा बेहतर नजर आता है
आलू लेकर घिस लें और उसे निचोड़कर रस अलग कर लें। इस रस में रुई डुबोकर डार्क सर्कल्स पर लगाएं और कुछ देर लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें। हफ्ते में 4 से 5 बार ये लगाएं
नारियल का तेल डिहाइड्रेशन और ड्राई स्किन के कारण डार्क सर्कल्स नजर आते हैं तो नारियल का तेल भी आप लगा सकते हैं
नारियल तेल में फैटी एसिड्स होते हैं और विटामिन पाए जाते हैं जो डार्क सर्कल्स पर अच्छा असर दिखाते हैं। नारियल तेल को आंखों के नीचे लगाकर कुछ देर बार फेसवॉश कर लें
ठंडा दूध आंखों के नीचे पड़े काले घेरों को ठंडे दूध से भी हटाया जा सकता है। कच्चे दूध में रूई को डुबोकर डार्क सर्कल्स पर कच्चा दूध लगा सकते हैं
आप इसे कुछ देर लगाने के बाद धोकर हटा लें। कच्चे दूध का इस्तेमाल डार्क सर्कल्स पर रोजाना किया जा सकता है
टमाटर का रस विटामिन सी और लाइकोपीन से भरपूर नारियल का तेल डार्क सर्कल्स को कम करने में असरादर होता है
टमाटर के रस में नींबू का रस मिलाएं और इस रस को रूई की मदद से डार्क सर्कल्स पर लगा लें। 5 से 10 मिनट लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें