Travel

बारिश के मौसम में जन्नत से कम नहीं दिल्ली की ये जगहें 

By Ritika

Sep 05, 2024

बारिश से सिर्फ मौसम में बदलाव नहीं बल्कि चारों तरफ खूबसूरत नजारे भी दिखाई देते हैं। बारिश की बूंदे जब धरती पर पड़ती हैं तो इससे वातावरण में ठंडक और ताजगी का अहसास होता है

Source-Google Images

बारिश के दौरान आसमान में बादलों का घिरना, हवा में ताजगी आना और गीली मिट्टी की खुशबू एक खूबसूरत अहसास कराते हैं। कई लोगों को इस मौसम में घर पर रहना पसंद होता है

वहीं, कई लोग इस मौसम में घूमना पंसद करते हैं। अगर आप भी बारिश में दिल्ली में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको कुछ जगहों के बारे में बताने वाले हैं

हुमायूं का मकबरा ऐतिहासिक इमारत हुमायूं का मकबरा मुगल वास्तुकला से प्रेरित खूबसूरत मकबरा स्मारक है। ये नई दिल्ली के दिल्ली में निजामुद्दीन क्षेत्र में स्थित है। यहां आपको चारों तरफ हरियाली दिखेगी

बारिश के बाद ये सुंदरत और भी बढ़ जाती है। आप अपने पार्टनर के साथ यहां पर जा सकते हैं। आपको यहां शांति में कुछ पल बिताने का मौका मिल सकता है

सुंदर नर्सरी सुंदर नर्सरी हुमायूं के मकबरे के सामने है। आप अगर हुमायूं के मकबरे में घूमने के लिए जा रहे हैं, तो यहां भी घूमने का प्लान बना सकते हैं

सुंदर नर्सरी में आर्टिफिशिल लेक, सुंदर पेड़ और चारों तरफ हरियाली आपका दिल मोह लेगी

लोधी गार्डन बारिश के मौसम में लोधी गार्डन घूमना भी अच्छा प्लान हो सकता है। क्योंकि बारिश के बाद यहां का वातावरण काफी सुंदर हो जाता है। जो देखते ही बनता है

बारिश के मौसम में फूलों की खूशबू के साथ यहां की गीली घास बहुत अच्छी लगती है। आप यहां अपने पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं