Travel

River Rafting का आनंद लेने के लिए बेस्ट हैं भारत की ये जगहें

By- Yogita Tyagi 

June 01, 2024

इन गर्मियों की छुट्टियों में आप इस बार एडवेंचर ट्रिप प्लान कर सकते हैं 

Source: Pexels

हम आपको कुछ ऐसे डेस्टिनेशन बताएंगे जो एडवेंचर के लिए जाने जाते हैं

Source: Pexels

भारत में ऐसी कई शहर हैं जो केवल रिवर राफ्टिंग के लिए जाने जाते हैं 

Source: Pexels

आप अपने दोस्तों के साथ जाकर व्हाइट वॉटर राफ्टिंग का लुफ्त उठा सकते हैं

Source: Pexels

ऋषिकेश गंगा नदी के किनारे बसे ऋषिकेश को रिवर राफ्टिंग के लिए विशेष तौर पर जाना जाता है

Source: Pexels

लद्दाख लद्दाख में बहने वाली जंस्कार नदी पर राफ्टिंग करने से आपको एक शानदार अनुभव मिलेगा 

Source: Pexels

मनाली मनाली में बहने वाली ब्यास नदी पर राफ्टिंग करने से एक शानदार अनुभव मिलता है

Source: Pexels

कुर्ग कुर्ग की बारापोल नदी पर राफ्टिंग करने से एक रोमांचकारी अनुभव मिलता है 

Source: Pexels

दार्जिलिंग दार्जिलिंग की तीस्ता और रंगीत नदी पर राफ्टिंग करना नेचर लवर्स और एडवेंचर उत्साही लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है

Source: Pexels

कोलाड कोलाड की कुंडलिका नदी राफ्टिंग के लिए जानी जाती है जो रिवर राफ्टिंग की इच्छा रखते हैं इस जगह अपने एडवेंचर पूरा कर सकते हैं

Source: Pexels