Viral

गुजरात की ये जगह गरबा के लिए हैं Best

By Khushi Srivastava

Oct 01, 2024

नवरात्रि के दौरान गुजरात में गरबा खेला जाता है, ये यहां का फेमस डांस है

Source: Pinterest

चलिए जानते हैं गुजरात में किन जगहों का गरबा सबसे अच्छा होता है

गुजरात के अहमदाबाद को गरबा का एक मुख्य केंद्र कहा जाता है

यहां काफी बड़े पैमाने पर गरबा नाइट्स का आयोजन होता है

देशभर से आए लोग यहां गरबा नाइट्स में शामिल होते हैं और गरबा का आनंद उठाते हैं

गुजरात की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले वडोदरा में भी गरबा बड़े धूमधाम से खेला जाता है

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में भी गरबा का आयोजन बड़े पैमाने पर होता है

इसके अलावा सूरत और राजकोट में भी गरबा बड़े स्तर पर खेला जाता है