Travel

सोलो ट्रिप के लिए बेस्ट हैं ये Places

By Ritika

July 29, 2024

कई लोगों को घूमने का काफी शौक होता है, ये न सिर्फ शौक होता है बल्कि इससे मेंटल हेल्थ भी काफी अच्छी हो जाती है

Source-Pexels Source-Google Images

लेकिन आजकल की बिजीलाइफ स्टाइल के चलते कई लोग अपने दोस्तों संग प्लान नहीं बना पाते हैं क्योंकि किसी न किसी को ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल पाती है

ऐसे में आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां आप अकेले भी ट्रैवल करने के लिए जा सकते हैं

ऋषिकेश और हरिद्वार सोलो ट्रिप के लिए ऋषिकेश और हरिद्वार सबसे बेस्ट जगह हैं। गंगा के तट के किनारे बैठकर प्राकृतिक खूबसूरत का आनंद लेना। खासकर जो लोग शांति वाली जगह पर जाना चाहते हैं

आप यहां पर गंगा आरती के दर्शन करने जा सकते हैं। इसके साथ ही  नीलकंठ महादेव मंदिर, भरत मंदिर, त्रिवेणी घाट, लक्ष्मण झूला, वशिष्ट गुफा और कई जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं

उदयपुर इसके अलावा आप उदयपुर भी जा सकते हैं। अगर आपको इतिहास के बारे में जानने में रुचि है तो आपके लिए उदयपुर घूमने भी सही रहेगा। उदयपुर में कई झीलें हैं 

उदयपुर में आप जग मंदिर, सिटी पैलेस और दूध तलाई आप घूमने जा सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पर मोती महल, दिलकुश महल, फतेल प्रकाश पैलेस और शीश महल घूमने जा सकते हैं

केरल सोलो ट्रिप के लिए केरल भी बेहद खूबसूरत जगह है। यहां घूमने के लिए कई जगहें हैं जिसमें से एक कोवलम है। यहां आपको हाउसबोट की सवारी, वॉटर स्पोर्ट्स देखने का मौका मिलेगा

केरल के तिरुवनंतपुरम में तटीय शहर, कोच्चि, अलपुझा, कुट्टनाड, मुझप्पिलंगड़ समुद्र तट, बोलगट्टी द्वीप और मुन्नार जैसी जगहों पर भी घूमने जा सकते हैं