Tech

10 हजार से कम में मिलेंगे 256GB Storage वाले ये फोन

By Ritika

Sep 18, 2024

जब 256GB Storage वाला फोन लेने की बात आती है तो यूजर्स के दिमाग में महंगा फोन ही आता है

Source-Google Images

लेकिन आज हम आपको 3 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें आपको 256GB इंटरनल स्टोरेज मिल जाएगा। साथ ही इनकी कीमत भी 10,000 से कम है 

itel A70: आईटेल स्मार्टफोन का 4 जीबी रैम/256 जीबी वेरिएंट 7299 रुपये में मिल जाएगा। इसे आप Flipkart और Amazon पर से खरीद सकते हैं

बता दें कि इस फोन में 4 जीबी रैम है लेकिन 8 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से आप रैम को 12 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है

Infinix HOT 40i: 9999 रुपये में इनफिनिक्स स्मार्टफोन का 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ मिलेगा। इसे आप Flipkart से खरीद सकते हैं

मालूम हो कि माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को आप 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। 8 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 16 जीबी तक बढ़ा सकते हैं

itel P55 Plus: इस आईटेल मोबाइल फोन के 8 जीबी और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 8 999 रुपये है। ये Flipkart और Amazon दोनों पर मिल जाएगा

बता दें कि इस बजट फोन में 8 जीबी रैम है लेकिन 8 जीबी वर्चुअल रैम की हेल्प से रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है