By- Khushboo Sharma
Oct 07, 2024
पूरे मेकअप में लिपस्टिक लगाना सबसे जरूरी स्टेप होता है। लिपस्टिक लगाने से महिलाएं और ज्यादा खूबसूरत दिखने लग जाती हैं
लिपस्टिक लगाने से पहले होठों को मॉइश्चराइज करना बेहद ही जरूरी होता है
मॉइश्चराइज करने से आपके होंठ और लिपस्टिक का कलर दोनों ही अच्छा दिखाई देने लगता है
होठों को मॉइश्चराइजर करने के बाद लिपस्टिक से मैचिंग लिप लाइनर का भी इस्तेमाल करें
इसके बाद अच्छे से लिपस्टिक लगाएं और फिर टिशू पेपर से एक्स्ट्रा लिपस्टिक को साफ कर दें
लिपस्टिक लगाने के बाद आप ऊपर से लिप ग्लॉस भी लगा सकती हैं इससे आपको अलग निखार देखने को मिलेगा