इन गलतियों से होता है Hair Loss

By Divya Verma

June 01, 2024

Lifestyle

Source : Pexels

बालों पर ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने से उनकी नेचुरल चमक और मजबूती कम होने लगती है 

तो ऐसे में जाने क्या गलती करने से बाल झड़ते हैं 

एडवरटाइजिंग में दिखने वाले प्रोक्यूट्स को डॉक्टर की सलाह के बाद ही अपने बालों पर इस्तेमाल करें , कई बार ऐसे प्रोडक्ट्स से बालों की जड़ों को नुकसान पहुँचता है 

बालों पर ज्यादा हीट न इस्तेमाल न करें , ऐसा करने से बालों की मजबूती कम होती है और बाल बीच में से टूटने लगते हैं 

शैंपू और कंडीशनर को सही मात्रा में इस्तेमाल करें , इसके ज्यादा यूज से जड़े कमजोर होती है और बाल जल्दी सफेद होने लगते हैं

कई बार ज्यादा बाल झड़ने के पीछे का करण टेंशन और स्ट्रेस भी हो सकता हैं