Technology

बिजली बिल कम करने के लिए काम आएंगे ये तरीके, होगी बड़ी बचत 

By Simran Sachdeva

September 24, 2024

बिजली बचाने के लिए पहले तो ये समझिए कि जरुरत के हिसाब से ही चीज़ो का इस्तेमाल करें

Source: Pexels

पुराने इनकंडेसेंट बल्ब और CFL की तुलना में LED बल्ब का उपयोग कर सकते हैं

कई इलेक्ट्रॉनिक चीजें जैसे- टीवी, माइक्रोवेव, और लैपटॉप को स्टैंडबाय मोड से पूरी तरह बंद करें

अपने घर के एसी का सही तापमान सेट करें. 24-26°C रखने पर बिजली की खपत कम होती है

पंखें और लाइट्स का सही उपयोग करें. यदि कमरे में कोई मौजूद नहीं है तो वहां की लाइट्स और पंखे बंद कर दें

जब भी कोई नया इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदें, तो उसकी ऊर्जा दक्षता रेटिंग चेक करें

क्योंकि ज्यादा स्टार रेटिंग वाले उपकरण कम बिजली का इस्तेमाल करते हैं

मशीन का उपयोग फुल लोड पर ही करें ताकि ज्यादा से ज्यादा कपड़े एक बार में धुल सकें

Read next

बहुत स्लो चार्ज होता है फोन? तो ये हैं इसके पीछे के कारण