Lifestyle

Travelling के लिए बेस्‍ट हैं Avneet Kaur के ये Looks 

By Simran Sachdeva

August 14, 2024

जब भी यात्रा पर निकलना हो तो, कपड़ों का चुनाव करना आसान नहीं लगता है

Source : @avneetkaur_13/Instagram

क्यों कि हमें ऐसा लुक चाहिए होता है जिसमें स्टाइल के साथ-साथ कंफर्ट का भी ध्यान रखा जाए

ऐसे में आप अवनीत कौर के इन लुक्स से इंसपीरेशन ले सकती है

सफर के दौरान अवनीत की ये येलो फ्रॉक ट्राई की जा सकती है

जिसे आप स्पोर्ट शूज के साथ पेयर कर सकती हैं

स्टनिंग लुक के लिए आप अवनीत का ये व्हाइट लुक ट्राई कर सकती हैं

इस आउटफिट में एक्ट्रेस काफी कूल लग रही है. ये भी सफर के दौरान बढ़िया ऑप्शन है 

इसे पहनने के बाद सफर में आपको कंर्फटेबल महसूस होगा