Travel

Pre wedding shoot के लिए बेस्ट हैं ये Locations, बन जाएगा यादगार

By Simran Sachdeva

September 17, 2024

आजकल शादी से पहले प्री वेडिंग का चलन काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है

Source: Pinterest

ऐसे में अगर आप भी प्री वेडिंग शूट के लिए परफेक्ट जगहों की तलाश में हैं

तो आप इन बेहतरीन लोकेशन पर प्री वेडिंग शूट करवा सकते हैं

प्री वेडिंग शुट के लिए जोधपुर का उम्मेद भवन पैलेस एक बेहतर ऑप्शन है

आगरा में स्थित ताजमहल, जिसे प्यार की निशानी कहा जाता है, यहां भी आप प्री वेडिंग फोटोशूट करा सकते हैं

पहाड़ों में प्री वेडिंग शूट करवाने के लिए जम्मू कश्मीर में गुलमर्ग बेस्ट ऑप्शन है

दिल्ली में हुमायूं का मकबरा भी प्री वेडिंग शूट के लिए परफेक्ट लोकेशन साबित हो सकता है

राजस्थान के नीमराना किला और पैलेस 15वीं सदी का किला है, जहां आपकी खूबसूरत और रॉयल्टी वाली तस्वीरें आएंगी