Gadgets

iPhone 16 आने के बाद इन iPhones को किया गया बंद

By Simran Sachdeva

September 12, 2024

एप्पल ने सीरीज़ iPhone 16 को लॉन्च करने के साथ ही एप्पल यूजर्स को बड़ा झटका भी दिया है

Source: Pexels

दरअसल कंपनी ने कुछ पुराने iPhones को भी डिस्कंटीन्यू कर दिया है 

बता दें कि इसमें प्रो और स्टैंडर्ड दोनों ही वेरिएंट्स शामिल हैं

जिसमें iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को डिस्कंटीन्यू किया है

वहीं, वेबसाइट से कुछ एक्सेसरीज को भी रिमूव किया गया है 

कंपनी ने MagSafe वॉलेट के FineWoven वर्जन को रिमूव कर दिया है

ऑफिशियल वेबसाइट से तीन फोन्स- iPhone 13, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को हटा दिया गया है

लेकिन, आपको बता दें कि आप इसे ऐपल के ऑथराइज्ड स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और दूसरे रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे