Tech
By Aastha Paswan
Sep, 30, 2024
Source: Google
APPLE का नया अपडेट WWDC 2024 में लॉन्च कर दिया गया है.
कंपनी ने नेक्स्ट जनरेशन आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम IOS 18 पेश कर दिया है.
IOS 18 अपडेट को कई खास फीचर्स के साथ लाया गया है.
इसमें खास बात है कि AI फीचर्स भी शामिल किए गए हैं.
इस अपडेट ने यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को बेहतर कर दिया है
कंपनी IOS 18 को IPHONE X के लिए नहीं ला रही है.
APPLE ने अपने यूजर्स के लिए IPHONE X को साल 2017 में लॉन्च किया था.
APPLE ने IPHONE X को अपनी 10वीं एनिवर्सरी पर पेश किया था.