Lifestyle

मां से जुड़ी दिल को छू जाने वाली ये शायरियां

By Simran Sachdeva

July 17, 2024

हर किसी के लिए मां सबसे खास होती है, ऐसे में मां से जुड़ी इन प्यारभरी शायरी को पढ़िए

Source : Pexels 

मां के बिना जीवन चुभती धूप सा उनके आंचल में है सुखमय छांव।

जिंदगी बड़ी हसीन थी सपने के उस गांव में मां हमें महफूज रखती थी अपने आंचल के छांव में

लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती बस एक मां है जो मुझसे खफा नहीं होती

मां की एक आदत खुदा से बहुत मिलती है, दोनों ही बड़ी से बड़ी गलती होने पर भी माफ कर देते हैं!

जब भी कश्ती मेरी सैलाब में आ जाती है मां दुआ करती हुई ख्वाब में आ जाती है!

उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता, दुनिया साथ दे ना दें पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता