Lifestyle

रिश्ते में दरार का कारण बनती हैं ये आदतें

By Ritika

Aug 14, 2024

दुनिया में सबसे खूबसूरत एहसास है किसी का साथ रहना। रिलेशनशिप बहुत ही प्यारा बॉन्ड है जिसमें लोग प्यार महसूस करते हैं

Source-Pexels

लेकिन रिलेशनशिप में रहना इतना आसान भी नहीं है। लोगों के बीच कई  बार ऐसी वजहों के कारण झगड़े हो जाते हैं, जिनके कारण बात ब्रेकअप तक आ जाती है

इसलिए जरूरी है कि आपसी रिश्तों में दरार डालने वाली इन कमजोरियों को समय रहते समझा जाए। आइए ऐसी कुछ बातों को जानते हैं जो रिलेशनशिप में झगड़े का कारण बन जाती हैं

रिश्ते में ईगो किसी भी रिश्ते में अगर हम ही बजाय मैं आ जाए तो रिश्ता टूटने में देर नहीं लगती है। रिश्ते में ईगो आने पर दो लोगों के बीच झगड़ा होना आम बात हो जाती है

इसलिए अगर आपको साथ रहना है तो ईगो को रिश्ते के बीच जगह नहीं देनी चाहिए। मैं, मेरा की भावना से ऊपर उठकर हम और हमारा पर ध्यान देना चाहिए

सिर्फ खुद को सही मानना कई बार हम किसी बात को समझे और जाने बिना जल्दबाजी में रिएक्ट कर देते हैं। इससे रिश्ते में गलतफहमियां बढ़ती चली जाती हैं

इसलिए जरूरी है कि सबसे पहले किसी भी विवाद की तह तक जाएं और अंत तक बात को समझें। बिना सोचे रिएक्ट करेंगे तो रिश्ता टूटने में देर नहीं लगेगी

बातचीत बंद करना किसी भी रिश्ते में अगर कम्यूनिकेशन खत्म हो जाए तो रिश्ता मर जाता है। इसलिए अगर पार्टनर के साथ बातचीत बंद ना करें। अगर आप पूरे दिन बिजी हैं तो अपने साथी को इसके बारे में बता दें

वहीं, अगर आपके बीच बातचीत का जरिया नहीं रहेगा तो रिश्ता कमजोर होकर टूट जाएगा। अगर विवाद है तो बैठकर बातचीत करें