Lifestyle

इन फूलों से स्किन पर आएगा निखार

By Simran Sachdeva

July 20, 2024

फूलों से घर की शोभा तो बढ़ती ही है साथ ही कई फूलों को स्किन पर इस्तेमाल करने से निखार भी आता है

Source : Pexels

ये फूल स्किन को डैमेज से बचाने, चेहरे पर ग्लो लाने, दाग-धब्बों को हल्का करने और त्वचा को सूदिंग इफेक्ट्स देने में मदद करते हैं 

आइए जानते हैं कि त्वचा पर किन फूलों का इस्तेमाल करें ताकि चेहरा निखर जाए

गुलाब का उपयोग करने से चेहरे पर गुलाबी निखार आ जाता है. साथ ही स्किन को कई फायदे मिलते हैं

गुड़हल का फूल हीलिंग और मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर होता है और ये स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है 

स्किन के लिए कमल का फूल लगाना भी बेहद फायदेमंद होता है. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स और हाइड्रेटिंग गुण होते हैं

गेंदे के फूल को आप पीसकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. इसके इस्तेमाल से एक्ने के दाग-धब्बे कम होने में मदद मिलती है

चमेली के फूल को इस्तेमाल करने से त्वचा पर समय से पहले झुर्रियां नहीं पड़ती हैं