Business

इन पांच देशों में है सबसे अधिक Food Inflation

By Aastha Paswan

Sep, 30, 2024

Source: Google

170 देशों में से 77% में खाद्य मूल्य मुद्रास्फीति समग्र मुद्रास्फीति से अधिक है

वर्ल्ड बैंक के अनुसार, इन देशों में खाने की चीजें सबसे ज्यादा महंगी हुईं.

यह आंकड़े जून 2024 के है और प्रतिशत में बदलाव सालाना है.

इस सूची में पहले स्थान पर साउथ सुडान है. यहां फूड इन्फ्लेशन 164 फीसदी है.

दूसरे स्थान पर 48 फीसदी फूड इन्फ्लेशन के साथ जिम्बाब्वे है.

लाइबेरिया 16 फीसदी के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर है.

वियतनाम 11 फीसदी इन्फ्लेशन के साथ चौथे स्थान पर है.

हैती 11 फीसदी के साथ पांचवें स्थान पर है.