By Ritika
Sep 10, 2024
एप्पल इट्स ग्लोटाइम इवेंट में एप्पल वॉच सीरीज 10 लॉन्च होने के साथ ही न्यू स्मार्टवॉच का इंतजार खत्म हो चुका है
Source-Google Images
इसके अलावा Apple Watch Ultra 2 को ब्लैक फिनिशिंग के साथ लॉन्च किया गया है। वॉच सीरीज 10 में कंपनी ने बड़ा डिस्प्ले और ब्राइट OLED स्क्रीन दी है। इसका डिजाइन भी काफी पतला है
एप्पल ने सीरीज 10 के कलर ऑप्शंस में काफी अच्छी चॉइस मिल दी है। नई वॉच को फ्रॉस्ट एल्युमिनियम में एक नए जेट ब्लैक फिनिश, वार्म रोज गोल्ड और सिल्वर एल्युमिनियम कलर वेरिएंट में मिलेगी
Apple Watch Ultra 2 के लिए बिल्कुल नई फिनिशिंग लॉन्च की है। वॉच अल्ट्रा 2 में न्यू ब्लैक टाइटेनियम फिनिश मिलेगा
बता दें कि इसके लेटेस्ट मॉडल में कोई हार्डवेयर अपडेट नहीं किया गया है। लेकिन इसमें नया Hermes बैंड मिलेगा, जो पहले केवल एपल वॉच सीरीज की स्मार्टवॉच में मिलता है
Apple Watch Series 10 की कीमत 42mm GPS वेरिएंट के लिए 46,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि 46mm GPS वेरिएंट का स्टार्टिंग प्राइस 49,900 रुपये है
GPS प्लस सेलुलर वेरिएंट की कीमत 56,900 रुपये है। 42mm सेलुलर में टाइटेनियम वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है, जबकि 46mm वेरिएंट का प्राइस 84,900 रुपये है