Lifestyle

Dandia Night Look में चार चांद लगा देंगे ये झुमके

By Khushi Srivastava

Oct 09, 2024

स्टाइलिश झुमके डांडिया नाइट पर आपका लुक बढ़ा देंगे

Source:  Pinterest

गोल्ड नग वाले चमकीले झुमके आपके आउटफिट के साथ अच्छे लगेंगे

चांदबालियां आपके लुक को और ट्रेडिशनल टच देंगी

ऑक्सीडाइज्ड झुमके डांडिया और गरबा दोनों के कपड़ों के साथ अच्छे लगते हैं

अगर आपका कोई झुमका आपके आउटफिट से मैच नहीं कर रहा, तो एक सुंदर मल्टीकलर झुमका पहनें

स्टोन वाले इयररिंग्स भी ट्रेंड में हैं; ये ऑक्सीडाइज्ड झुमकों की तरह दिखते हैं लेकिन ये थोड़ी हेवी होते हैं

कुंदन वाले झुमके दूर से चमकते हैं और हर महफिल की शोभा बढ़ाते हैं

मीनाकारी झुमके लहंगे या साड़ी पर बेहद खूबसूरत लगते हैं