Lifestyle

मूवी के ये डायलॉग कर देंगे आपकी प्रेमिका को खुश

By Simran Sachdeva

August 3,2024

हर रिश्ते में, चाहे वो दोस्ती का हो या प्यार का, रूठना-मनाना तो चलता ही रहता है

Source : Pexels

कभी-कभी कुछ बातें एक-दूसरे को खटकने लग जाती हैं, जिस वजह से नाराजगी पैदा हो जाती है 

अगर उन्हें वक्त रहते ना सुलझाया जाए तो रिश्ते की उलझनें काफी ज्यादा बढ़ जाती है

ऐसे में आप अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए हिंदी फिल्मों के गाने और डायलॉग का इस्तेमाल कर सकते हैं

समाज, मजहब सब अपनी जगह है, लेकिन प्यार सबसे ऊपर है 

मोहब्बत बहुत खूबसूरत होती है, तो क्या हुआ अगर वो अपने साथ थोड़ा सा दर्द लाती है

ये जिंदगी चल तो रही थी, मगर तेरे आने से मैंने जीना शुरू किया

इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है, कि हर जर्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साजिश की है