Travel
बाइक राइडर्स
के लिए बेस्ट हैं ये
डेस्टिनेशन
By Simran Sachdeva
July 6, 2024
ट्रैवलिंग के लिए बाइक राइड का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है
Source - Pexels
रास्ते के खूबसूरत नजारे को बाइकर्स तो एंजॉय करते हैं लेकिन बस, कार और फ्लाइट से शायद हम मिस कर देते है
अगर आपको भी बाइक राइड करना पसंद है और इसके लिए डेस्टिनेशन की तलाश में है
तो आपको ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं, जहां आपको बाइक से ट्रैवल जरूर करना चाहिए
मनाली से लेह तक का रास्ता बाइकर्स के लिए किसी एडवेंचर से कम नहीं है
अगर दिल्ली से आगरा तक का सफर बाइक से किया जाए, तब भी सफर सुहाना होगा
ध्यान रहें कि एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीडिंग ना करें, क्यों कि ऐसा करने से भी आपको भी खतरा हो सकता है
बाइक राइडिंग टूर की लिस्ट में आप जयपुर से जैसलमेर और बेंगलुरु से ऊटी तक की रोड ट्रिप को भी एड कर सकते हैं
Read next
ये हैं
दिल्ली
का सबसे सस्ता
ज्वेलरी बाजार