Business
By Aastha Paswan
Aug, 13, 2024
Source: Google
दुनिया में कई शक्तिशाली देश भी भारी कर्ज में दबे हैं.
WORLD OF STATISTICS ने एक्स पर सबसे ज्यादा कर्जदार देशों की लिस्ट जारी की है.
दुनिया के सबसे बड़े कर्जदार देशों में अमेरिका पहले नंबर पर है.
इस ताकतवर देश पर 33,229 अरब डॉलर का कर्ज है.
कर्ज के मामले में दूसरे पायदान पर चीन है.
चीन पर 14,692 अरब डॉलर का कर्ज है.
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर जापान का नाम है.
जापान पर 10,797 अरब डॉलर का कर्ज है
3,057 अरब डॉलर के कर्ज के साथ भारत आठवें स्थान पर मौजूद है.