Viral

इन देशों में Abortion को लेकर हैं सख्त कानून

By Khushi Srivastava

Sept 20, 2024

दुनिया के अलग-अलग देशों में कानून अलग-अलग होते हैं

Source: Pinterest

कई देशों में गर्भपात के लिए सख्त कानून बनाए गए हैं

एल साल्वाडोर, यहां गर्भपात पूरी तरह से मना है, चाहे महिला की जान पर खतरा हो या नहीं

माल्टा में भी गर्भपात पर पूरी तरह से रोक है, यहां तक कि जान का खतरा होने पर भी

पोलैंड में गर्भपात के कानून बहुत कड़े हैं; कुछ खास मामलों में ही इसकी अनुमति है

पोलैंड में गर्भपात केवल तब किया जा सकता है जब महिला की जान बचानी हो, स्वास्थ्य को बचाना हो, या बलात्कार के मामले में हो

निकारागुआ में गर्भपात पूरी तरह से मना है

अमेरिका में भी गर्भपात के लिए दुनिया के सबसे कड़े कानून हैं