Viral

सबसे ज्यादा Beaches के लिए जाने जाते हैं ये देश

By Khushi Srivastava

Aug 07, 2024

दुनिया भर में कई देशों में सुंदर बीच देखने को मिल जाते हैं

Source: Pexels

आज हम आपको उन देशों के बारे में बताएंगे जहां सबसे ज्यादा बीच है

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है ऑस्ट्रेलिया, यहां का 30,000 किलोमीटर से ज्यादा की भाग समुद्री किनारे पर है

इसमें बॉडी बीच से लेकर सर्फर्स पैराडाइज तक कई सारे खूबसूरत बीच हैं 

फिलीपींस के 7,107 द्वीपों पर भी कई सारे खूबसूरत बीच हैं

यहां पर 50 सफेद रेत के बीच हैं जिनका आप आनंद लें सकते

नॉर्वे, कनाडा और इंडोनेशिया भी बीचों के लिए फेमस है

इसके अलावा रूस, जापान और ग्रीनलैंड भी अपना बीचों के लिए पॉपुलर है