Technology

Earphone खराब होने के ये हो सकते हैं कारण

By Simran Sachdeva

October 3, 2024

आइए जानते हैं आपकी किन गलतियों की वजह से इयरफोन खराब हो सकता है

Source: Pexels

इयरफोन का पानी या नमी के संपर्क में आने की वजह से खराब हो सकते हैं

इयरफोन को सही तरीके से ना रखना भी एक कारण हो सकता है

बहुत ज्यादा वॉल्यूम पर सुनना से भी इयरफोन खराब हो सकते हैं

इयरफोन को समय-समय पर साफ ना करना भी इयरफोन खराब होने का एक कारण हो सकता है 

इयरफोन का गिरना या झटका लगना भी इयरफोन के खराब होने की वजह हो सकता है 

अगर आप एक साथ कई डिवाइस के साथ इयरफोन को बार-बार पेयर और अनपेयर करते हैं तो भी आपके इयरफोन खराब हो सकते हैं

इसके अलावा, ओवर चार्जिंग और डिस्चार्जिंग से बैटरी को नुकसान पहुंचा सकता है