Viral
ये
Bollywood Films
भी मनाती है
करवाचौथ का त्योहार
By- Khushboo Sharma
Oct 04, 2024
Source : Google Images
करवाचौथ के पर्व में महिलाएं सूर्योदय से चंद्रोदय तक व्रत रखती है
इस साल 20 अक्टूबर को करवाचौथ का त्योहार मनाया जा रहा है
ऐसे में आइए नजर डालते है Bollywood की ऐसी फिल्मों पर जिन्होंने ये त्योहार मनाया है
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म में राज और सिमरन बेहद खूबसूरती से अपना व्रत खोलते है
कभी खुशी कभी गम फिल्म में बोले चूड़ियां गाने के दौरान पूरी कास्ट इस पर्व में शामिल होती है
बागबान में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी फोन पर करवाचौथ मनाते दिखाई देते है
हम दिल दे चुके सनम मूवी में ऐश्वर्या और सलमान खान साथ में ये पर्व मनाते नजर आते है
फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना भी साथ में करवा चौथ मनाते दिखाई दे रहे है
नवरात्रि व्रत के दौरान करें इन 7 पकवानों का सेवन
NEXT STORY