Lifestyle
By Khushi Srivastava
Oct 06, 2024
दुर्गा पूजा पर बंगाली साड़ियाँ खासतौर पर पहनी जाती हैं
Source: Pinterest
इसमें महिलाएं और भी आकर्षक दिखती हैं
बंगाली साड़ियों में पारंपरिक और क्लासिक डिजाइन होते हैं, जैसे जरी और बुनाई, जो हर अवसर पर खूबसूरत लगते हैं
इन साड़ियों में वाइब्रेंट कलर्स का उपयोग किया जाता है, जैसे लाल, पीला, हरा और नीला, जो हर फेस्टिवल के लिए उपयुक्त होते हैं
बंगाली साड़ियाँ कई सारे फैब्रिक्स में आती हैं, जैसे तसर, धात्री, और कॉटन, जो उन्हें हर मौसम में पहनने के लिए सही बनाते हैं
बंगाली साड़ी का पल्लू आमतौर पर लंबा होता है, जिसमें खूबसूरत डिज़ाइन होते हैं
बंगाली लुक को खास बनाने के लिए बड़े झुमके, चूड़ियाँ और दूसरी ज्वेलरी पहनें
बंगाली साड़ी पहनने का तरीका भी खास होता है, जिसमें साड़ी को कमर के चारों ओर लपेटकर पल्लू को कंधे पर डाला जाता है