Viral

ये हैं गुलज़ार के मशहूर शेर

By Ritika

Aug, 01, 2024

एक सन्नाटा दबे-पाँव गया हो जैसे दिल से इक खौफ सा गुजरा है बिछड़ जाने का 

Source-Google Images

ये दिल भी दोस्त जमीं की तरह हो जाता है डाँवा-डोल कभी

गुलों को सुनना जरा तुम सदाएं भेजी हैं गुलों के हाथ बहुत ही दुआएं भेजी है सियाह रंग चमकती हुई कनारी है पहन लो अच्छी लगेंगी घटाएं भेजी हैहो जाता है डाँवा-डोल कभी

एक परवाज दिखाई दी है तेरी आवाज सुनाई दी है जिंदगी पर भी कोई जोर नहीं दिल ने हर चीज पराई दी है

दिन कुछ ऐसे गुजरता है कोई जैसे एहसां उतारता है कोई

दिल में कुछ यूं संभालता हूं गम जैसे जेवर संभालता है कोई

गुलों को सुनना जरा तुम सदाएं भेजी हैं गुलों के हाथ बहुत ही दुआएं भेजी है

सियाह रंग चमकती हुई कनारी है पहन लो अच्छी लगेंगी घटाएं भेजी है