Travel

घूमने के लिए ये हैं आगरा की बेस्ट जगहें

By Simran Sachdeva

September 20, 2024

 अगर आप भी घूमने की जगह सर्च कर रहे है तो आगरा भी अच्छा ऑप्शन है

Source : Pexels

ऐसे में हम आपको आगरा के आस-पास की बेस्ट जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप जा सकते हैं

आप आगरा का काफी फेमस ताजमहल में घूमने के लिए जा सकते हैं

फतेहपुर सीकरी आगरा से लगभग 40 किमी दूरी पर स्थित है. यहां भी आप जा सकते हैं

अकबर का मकबरा आगरा के सिकंदरा में स्थित है और ये खूबसूरत बगीचे से घिरा हुआ है

घूमने के लिए आप आगरा के मीना बाजार जा सकते हैं. ये आगरा किला में बाजार बना हुआ है

ताजमहल परिसर से 7-8 किमी दूरी पर स्थित मेहताब बाग भी घूमने लायक जगह है

आगरा जा रहे हैं तो इन जगहों पर एक बार जरुर जाए