Travel

दिल्ली में घूमने, खाने और शांति के लिए बेस्ट हैं ये जगहें

VBy Ritika

Aug 24, 2024

देश की राजधानी दिल्ली में घूमने के लिए सैकड़ों ट्रैवलर रोज आते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ उन जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां आपको एक बार जरूर विजिट करना चाहिए

Source-Google Images

हजरत निजामुद्दीन में सुनें कव्वाली हजरत निजामुद्दीन दरगाह पर गुरुवार के दिन शाम को साढ़े चार से लेकर सवा छह बजे तक कव्वाली होती है। अगर आप कव्वाली या म्यूजिक के शौकीन है तो ये प्लेस आपके लिए काफी अच्छा है

पढ़ने के शौकीनों के लाइब्रेरी दिल्ली एक्सप्लोर कर रहे हैं तो दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी जा सकता हैं। यह भारत की सबसे बड़ी लाइब्रेरी में से एक है और आम लोगों के लिए भी खुली रहती है

फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए बेस्ट हैं ये प्लेस फिटनेस फ्रीक लोग लोधी गार्डन और नेहरू पार्क की ओपन एयर जिम को विजिट कर सकते हैं। यहां आकर आप हल्की कसरत करने के साथ ही नेचर के बीच वक्त बिता सकते हैं

अलग-अलग राज्यों का स्वाद भी मिलेगा दिल्ली में ही रहकर आपको अलग-अलग राज्यों का प्योर स्वाद चखने का भी मौका मिलेगा। है यहां आप आंध्र प्रदेश भवन कैंटीन, गुजरात भवन, गोवा निवास, महाराष्ट्र सदन कैंटीन आदि को विजिट कर सकते हैं

ये इमारतें भी करें एक्सप्लोर लोटस टेंपल (कमल मंदिर), इंडिया गेट, लोधी गार्डन, अग्रसेन की बावली, गांधी स्मृति म्यूजियम को एक्सप्लोर कर सकते हैं और यहां आपको टिकट लेने की भी जरूरत नहीं होती है

इसके अलावा आप कालका जी मंदिर, ओडिसा की तर्ज पर बना जगन्नाथ पुरी मंदिर हौज खास, छतरपुर और जामा मस्जिद, बंगला साहेब गुरुद्वारा भी जा सकते हैं

आप इन जगहों पर अपने परिवार, दोस्तों या अकेले कैसे भी जाकर मजा कर सकते हैं