Viral

ये हैं उत्तराखंड की 8 प्रमुख नदियां

By Khushi Srivastava

Aug 31, 2024

यहां उत्तराखंड के भारतीय हिमालय में बहने वाली कुछ प्रमुख नदियाँ हैं, जो पश्चिम में टोंस से शुरू होकर पूर्व में काली तक जाती हैं

Source: Pinterest

अलकनंदा सतोपंथ ग्लेशियर और भागीरथी खड़क ग्लेशियर से निकलने वाली अलकनंदा (एक हिमालयी नदी) को भागीरथी के साथ गंगा की स्रोत धारा माना जाता है

भागीरथी भागीरथी नदी उत्तराखंड में गंगोत्री और खतलिंग ग्लेशियरों के आधार गौमुख से निकलती है

धौलीगंगा (गढ़वाल और कुमाऊं) धौलीगंगा गंगा की छह स्रोत धाराओं में से एक है, जो विष्णुप्रयाग में अलकनंदा से मिलने से पहले 94 किलोमीटर तक बहती है

गंगा यह अलकनंदा और भागीरथी के संगम से निकलती है और उत्तराखंड से हरिद्वार के मैदानों में निकलती है

गोरी और काली गंगा गोरी गंगा, जिसे घोरी गंगा के नाम से भी जाना जाता है, मिलम ग्लेशियर से निकलती है; और जौलजीबी में काली गंगा में मिलने से पहले 104 किलोमीटर तक बहती है

मंदाकिनी और नंदाकिनी केदारनाथ के पास चोराबारी ग्लेशियर से निकलकर मंदाकिनी रुद्रप्रयाग में अलकनंदा में मिल जाती है

पिंडर उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में पिंडारी ग्लेशियर से निकलने वाली पिंडर नदी को पिंडारी नदी के नाम से भी जाना जाता है 

रामगंगा (पश्चिमी और पूर्वी) पश्चिमी रामगंगा नदी उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में धुधातोली पर्वतमाला से निकलती है